Search

गिरिडीह : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, 4 अन्य घायल

Gandey (Giridih) : गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासिमर आदिवासी ऊपर टोला निवासी राम हांसदा की पत्नी रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. दुर्घटना में गांव की अन्य चार महिलाएं घायल हैं. उनका इलाज देवघर के अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को मरगोमुंडा के बाघाडाबर मुख्य मार्ग पर बाइक को बचाने के क्रम में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें राम हांसदा की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी गई थी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए परिजन देवघर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. दुर्घटना में ऑटो पर सवार नंदनी मरांडी, बुधनी देवी, पार्वती देवी व मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज देवघर के अस्पताल में चल रहा है.  गांव की आधा दर्जन महिलाएं ऑटो रिजर्व कर खरीदारी करने पिपरा बाजार जा रही थीं. तभी बाघा डाबर के पास हादसे का शिकार हो गईं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp