Giridih : गिरिडीह https://www.prabhatkhabar.com/state/jharkhand/giridih/road-accident-in-jharkhand-radio-operator-killed-4-injured-after-police-vehicle-overturns-grj">
style="color: #ff0000;">(Giridih)- बेंगावाद थाना क्षेत्र में एनएच-114 ए पर महुआर के पास एक महिला की मौत कार के धक्के से घटनास्थल पर ही हो गई. कार का नंबर यूपी 65 ईडी 7949 है. मृतका सब्जी बेचकर घर लौट रही थी. मृतका का नाम महुआर गांव निवासी बजरंगी राम की पत्नी प्रमिला देवी है. महिला को धक्का मारने के बाद कार चालक वाहन">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/one-person-died-in-road-accident-in-giridih-jharkhand-129711338.html">वाहन
समेत फरार होने की फिराक में था, लेकिन पकड़ लिया गया. बेंगाबाद थाना पुलिस ने देवघर जिले के देवीपुर थाना में तत्काल फोन कर कार के फरार होने की सूचना दी. देवीपुर थाना पुलिस ने बुढ़ई मोड़ पर कार को पकड़ लिया. हादसे की खबर पाकर मृतका के परिजन समेत स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. महिला की मौत से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार देवीपुर से कार को थाना लाया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=314959&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का अभाव, यात्री परेशान [wpse_comments_template]
गिरिडीह : कार के धक्के से महिला की मौत

Leave a Comment