Search

गिरिडीह : डुमरी में कार के धक्के से महिला की मौत, पूर्व मंत्री बेबी देवी परिजनों से मिलीं

Dumri (Giridih) : डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारी में गुरुवार को एक कार (जेएच 10 सीएस 8047) ने दुकान से सामान खरीद कर पैदल जा रही महिला को धक्का मार दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को आनन- फानन में रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत महिला करिहारी निवासी डीलर संघ के उपाध्यक्ष सह झामुमो नेता चंदेश्वर महतो की पत्नी शांति देवी (58) थी. घटना की खबर पाकर पूर्व मंत्री बेबी देवी शोक संतप्त परिवार से मिलीं और सांत्वना दीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. वहीं, कार को जब्त कर थाना ले गई. कुड़मी चेतना मंच के अध्यक्ष जिवाधन महतो, सचिव दुर्योधन महतो, वृहत झारखंड कुड़मी आदिवासी मंच के जिलाध्यक्ष बैजनाथ महतो, धनेश्वर विद्यार्थी, टुपलाल महतो आदि ने शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दी है. यह भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-secondary-examination-will-be-held-at-102-centers-and-intermediate-examination-at-57-centers/">रांची:

102 केंद्रों पर माध्यमिक और 57 पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp