Search

गिरिडीह : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, एक घायल

Giridih : ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला का गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ निवासी पार्वती देवी (35) और शांति देवी (40) सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे पार्वती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरी महिला शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों महिला पत्तल बेचने घर से निकली थी. इसी बीच हादसे का शिकार हो गई. घटना की सूचना मिलते ही ताराटांड़ थाने की पुलिस घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. शांति देवी का अभी भी इलाज चल रहा है. पोस्टमार्टम के बाद पार्वती देवी का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पार्वती देवी के चार बच्चे हैं. मां की मौत से बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. पार्वती देवी का परिवार गरीब है. पति और पत्नी दोनों मिलकर दोना पत्तल बेचते थे, जिससे परिवार का भरण-पोषण होता था. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=254309&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह कोलियरी में उत्पादन ठप, सीसीएल को 104 करोड़ से ज्यादा का घाटा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp