Search

गिरिडीह : निमियाघाट में ऑटो के धक्के से महिला की मौत, तीन घयल

नशे की हालत में ऑटो चला रहा था चालक

Dumri (Giridih) : निमियाघाट थाना क्षेत्र के निमियाघाट स्टेशन रोड में तालाब के समीप तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना गुरुवार देर शाम की है. बताया गया कि शाम को टहलने निकले एक ही परिवार के 4 लोगों को ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला शांति देवी की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य घायलों को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. चालक अशोक तुरी नशे में ऑटो चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ. ग्रमीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. घायलों में निमियाघाट निवासी चुटारी महतो की बेटी मालती कुमारी, स्व. सोनू महतो की पत्नी आरती देवी और उसका बेटा हिमांशु कुमार शामिल हैं. मृतका शंति देवी चुटारी महतो की पत्नी थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-30-tractors-are-lifting-illegal-sand-daily-without-permission-in-maithon/">धनबाद

: मैथन में बिना अनुमति रोजाना 30 ट्रैक्टर अवैध बालू का हो रहा उठाव
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp