Pirtand (Giridih) : पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह ओपी अंर्गगत अरबेका गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि गांव के राजेन्द्र मरांडी की पत्नी लीलमुनि देवी (30 वर्ष) ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर बुधवार को अपने कमरे में फांसी लगा ली. बात फैलते ही राजेन्द्र मरांडी के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर हरलाडीह के मुखिया प्रतिनिधि जगदीश सोरेन व ओपी प्रभारी दीपक कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर पुलिस ले गई. पुलिस की सूचना पर महिला के माइके वाले देर शाम हरलाडीह ओपी पहुंचे और जमकर हंगामा किया. माइके वालों ने ओपी में आवेदन देकर लीलमुनि देवी के पति राजेंद्र मरांडी और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया. थाना प्रभारी ने उन्हें समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/how-did-congress-suddenly-remember-the-farmers-after-57-months-amar-bauri/">कांग्रेस
को 57 महीने बाद किसानों की याद अचानक कैसे आ गईः अमर बाउरी [wpse_comments_template]

गिरिडीह : महिला ने लगाई फांसी, माइके वाले बोले- हत्या हुई है
