Gawan (Giridih) : गावां बाजार स्थित राणा टोला में मकान की छत की सीढ़ी से गिरकर एक महिला घायल हो गई. घायल महिला टेकनी देवी (60 वर्ष) सत्यनारायण मिस्त्री की पत्नी है. परिजनों ने बताया कि महिला गुरुवार की दोपहर मकान की छत पर गई थी. उतरने के दौरान वह सीढ़ी से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन उसे इलाज के लिए गावां सीएचसी ले गए डॉ काजिम खान प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें : पटना: मूल नागरिकता छिपा कर रह रहे अफगानी नागरिक पर केस दर्ज
Leave a Reply