Search

गिरिडीह :  महिला दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी,दोनों बच्चों की मौत,महिला घायल

Suresh Singh Giridih_:  जिले के देवरी थाना क्षेत्र के देवरी गांव में एक महिला ने दो बच्चों के साथ कुए में छलांग लगा दी. इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गयी.जबकि महिला मामूली रूप से घायल हुई है. बताया जाता है कि देवरी गांव निवासी प्रमोद यादव की पत्नी 25 वर्षीय ममता देवी ने अपने दोनों बच्चों के साथ घर के पास स्थित एक कुएं में छलांग लगा दी. घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. देवरी थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें-200">https://lagatar.in/200-fundamentalists-attacked-dhakas-iskcon-temple-looted-with-sabotage-many-injured/">200

कट्टरपंथियों ने ढाका के इस्कॉन मंदिर पर किया हमला, तोड़फोड़ के साथ लूटपाट, कई घायल बताया गया कि ममता देवी अपने दोनों बच्चे 5 वर्षीय सुहानी कुमारी और 2 वर्षीय पुत्र रिंकू कुमार के साथ कुएं में कूदी. जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे और तीनों को कुएं बाहर निकाला और सीएससी देवरी लाया गया . अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वही ममता देवी का इलाज चल रहा है. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp