Search

गिरिडीह : महिला की गला रेतकर हत्या, पति हिरासत में

ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस Giridih :  बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया पंचायत के कजरो गांव में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. मृतका की पहचान करजो निवासी आसमा खातून (31वर्षीय ) के रूप में की गयी. घटना के बाद मृतका के मायके से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. मायके वालों ने ससुराल वालों पर आसमा खातून की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आसमा का पति और ससुराल वाले उसे बार-बार प्रताड़ित करते थे. इधर सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतका के पति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, आज सुबह आसमा खातून के परिजनों को यह सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गयी है. जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि आसमा का गला चाकू से कटा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी. मायके वालों ने बताया कि आसमा खातून की शादी करीब 15 साल पहले मकसूद अंसारी से हुई थी और उनके बच्चे भी हैं. इसे भी पढ़ें : विधायक">https://lagatar.in/mla-shweta-singh-had-given-wrong-information-to-the-election-commission-in-the-nomination-affidavit/">विधायक

श्वेता सिंह ने नामांकन के शपथ में चुनाव आयोग को गलत सूचना दी थी
Follow us on WhatsApp