Giridih/Jamua : गिरिडीह जिले में प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गोत्सव का सौहार्दपूर्ण वातावरण में समापन हो गया. महिलाओं ने माता दुर्गा को सिंदूर लगाकर विदाई दी. विजयादशमी के दिन शनिवार को जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज, बाटी, चुंगलो, जबकि रविवार को जमुआ, खरगडीहा, चितरडीह, माधोपुर, बलैडीह में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. मिर्जागंज में प्रतिमा विसर्जन से पहले महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से ‘सिंदूर खेला’ का आयोजन किया. महिलाओं ने एक-दूसरे के गाल और माथे पर सिंदूर लगाकर मां दुर्गा को विदाई दी. विजयदशमी के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी मिर्जागंज, बदडीहा व टफकॉन परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने मां दुर्गा की विदाई से पहले उन्हें सिंदूर अर्पित किया. इसके बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मंगलगीत गाए और मां दुर्गा से सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद मांगा. रविवार को जमुआ सहित अन्य जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
यह भी पढ़ें : बोकारो : कसमार के युवक की ओडिशा में करंट लगने से मौत
Leave a Reply