Giridih : गिरिडीह के झंडा मैदान स्थित विवाह भवन में मंगलवार को भव्य आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर भारत माता पूजन व डांडिया खेल हुआ. महिलाओं ने पारंपरिक वेश-भूषा में भाग लेकर भारतीय संस्कृति को जीवंत कर दिया. डांडिया खेल में महिलाओं ने अपना हुनर दिखाया.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 251 महिलाओं का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ रहा. हनुमान चालीसा पाठ से वातावरण में भक्ति, सकारात्मक ऊर्जा व आध्यात्मिक उत्साह का संचार हुआ. सक्षम श्री व हितिका केडिया का जन्मदिन वैदिक मंत्रोच्चारण, पुष्प अर्पण व आरती के साथ मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. श्रवण कुमार शरीक हुए. सीआरपीएफ के पंकज कुमार, भाजपा नेत्री उषा कुमारी, डॉ. मनीषा जालान, जूली केडिया, तनुजा सहाय, निर्मला कौर सहित अन्य विशिष्ट जनों ने भी शिरकत की. आयोजन में मुख्य संयोजका व कुटुंब प्रबोधन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रांत टोली सदस्य पूनम बर्णवाल, मिन्नी बर्णवाल, संध्या बर्णवाल, सबिता, सोनी बर्णवाल व अल्का बर्णवाल का अहम योगदान रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment