Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने महिला पर्यवेक्षिका आरती कुमारी की मौजूदगी में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य ‘आओ वोट करें और अपना राष्ट्र बनाएं’ नारों से मतदाताओं को जागरूक करना था. गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निदेर्श पर आयोजित
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका व पोषक क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया. महिलाओं ने अपनी हाथेली को मेहंदी के जरिए सुंदर डिजाइन में सशक्त संदेशों से सजाकर कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया. साथ ही लोकसभा चुनाव में महिलाओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आग्रह किया. प्रतिभागियों ने चुनावी भागीदारी, नागरिक कर्तव्य और लोकतांत्रिक सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतीकों के साथ अलग-अलग मेहंदी डिजाइनों को शामिल किया. मौके पर गुलशन आरा, ज्योति देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची में कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू
[wpse_comments_template]