Search

गिरिडीह : जले ट्रांसफार्मर के बिल वसूली के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

Giridih : गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय किशनपुर में बिजली बिल वसूली के खिलाफ ग्रामीणों ने एक बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने बिजली बिल माफ करने को लेकर एक आवेदन बिजली विभाग को सौंपने का निर्णय लिया गया है. इसे भी पढ़ें - मुस्लिम">https://lagatar.in/decision-not-to-take-dowry-in-the-mahapanchayat-of-muslim-society/37364/">मुस्लिम

समाज के महापंचायत में दहेज नहीं लेने का फैसला

2016 से 2020 तक गांव में नहीं था बिजली 

ग्रामीणों ने बताया कि 2016 में गांव का ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद 2020 तक हमारे गांव में बिजली बाधित रहा है. 2020 के अंत मे पूर्व विधायक राजकुमार यादव के अथक प्रयास से गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. जिसके बाद पुनः बिजली आपूर्ति चालू हुई. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान न कभी बिजली विभाग के अधिकारी इस गांव में सुध लेने आये और न ही किसी उपभोक्ता को बिजली बिल मिला था. इसे भी पढ़ें -ग्रामीण">https://lagatar.in/application-for-the-post-of-junior-engineer-and-accounts-clerk-started-in-the-rural-development-department-see-update-here/37359/">ग्रामीण

विकास विभाग में कनीय अभियंता और लेखा लिपिक के पदों लिए आवेदन शुरू, यहां देखे अपडेट

बिल माफ नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

आज से कुछ दिन पूर्व बिजली विभाग द्वारा बिल भेजा गया है. ग्रामीणों को तब आश्चर्य हुआ जब किसी को 25 हजार तो किसी को 30 हजार का बिजली बिल आया है. इस लिए इस गांव के सभी उपभोक्ता बैठक कर निर्णय लिया कि 2016- 2020 तक के बिजली बिल माफी को लेकर बिजली विभाग को एक आवेदन देकर अपनी मांग रखेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बिल माफ नहीं हुआ तो विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा . इसे भी पढ़ें -लातेहार">https://lagatar.in/latehar-girls-body-found-hanging-from-tree-in-barwadih/37348/">लातेहार

: बरवाडीह में पेड़ से लटका युवती का शव बरामद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp