Search

गिरिडीहः मधुबन में जैनियों का विश्व मैत्री महोत्सव, बिहार के राज्यपाल हुए शामिल

Giridih : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में सम्मेद शिखर के गुणातायन ट्रस्ट महावीरायातन फाउंडेशन ने क्षमावाणी पर्व को लेकर विश्व मैत्री महोत्सव का आयोजन किया. जिसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां विशेष रूप शामिल हुए. महोत्सव में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ बिमल कुमार भी शरीक हुए. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महोत्सव का उद्घाटन भगवान पार्श्वनाथ की तस्वीर का लोकार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया. 

उन्होंने कहा कि जैन समाज की परम्परा है कि दशलक्षण के बाद होने वाले क्षमावाणी धर्म को विश्व मैत्री महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. पूरा विश्व आज खून खराबे में उलझा हुआ है. सभी अपने धर्म को श्रेष्ठ बताने के प्रयास में हैं. ऐसे में भगवान पार्श्वनाथ की इस तपोभूमि में विश्व मैत्री महोत्सव का आयोजन होना, खुद में विश्व को एक बड़ा संदेश देता है. राजयपाल ने श्रीमद्गद् भागवत ग्रंथ का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान ऋषवदेव की चर्चा भी श्रीमद्भागवत में है. महोत्सव को सफल बनाने में गुणातायन ट्रस्ट के अशोक जैन, सुनील जैन, सुभाष जैन के साथ महावीरायतन फाउंडेशन के अजय गंगवाल, पंकज जैन की अहम भूमिका रही.

इस मौके पर फाउंडेशन और गुणायतन संस्था द्वारा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज के कई लोगों को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां के आगमन पर पुलिस प्रशासन की ओर से सीआरपीएफ कैंप में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीसी, एसपी, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसीडीपीओ जितवाहन उरांव समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp