Giridih : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर गुरुवार 20 अप्रैल को जिले के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को कृमि की दवा दी जाएगी. सिविल सर्जन डॉ.एसपी मिश्रा ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में और 25 अप्रैल को माप अप राउंड के तहत छूटे बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी.
सीएस ने बताया कि जिले में 1 से 19 साल आयु वर्ग के कुल 13 लाख 34 हज़ार 359 बच्चों को गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें बगोदर में सर्वाधिक 1 लाख 55 हज़ार 125 और सबसे कम तीसरी में 5,334 बच्चों को खुराक दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोली पेट के अंदर के कीड़े को नष्ट करती है. साथ ही शरीर में खून की कमी को दूर करता है. डॉ.अशोक कुमार ने खास हिदायत दी है कि खाली पेट दवा नहीं खानी है, वहीं गंभीर रोगी को इससे परहेज करना है. मौके पर सीएस, प्रभारी के अलावा डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, डीपीएम प्रमिला कुमारी मौजूद थी.
[wpse_comments_template]