ने स्क्रैप लदे ट्रक में आग लगायी, चालक को जिंदा जलाने का प्रयास गिरिडीह जिले में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. सड़क पर काफी कम वाहन दिखायी दे रहे हैं. सभी वाहनों में दिन में भी लाइट जलती हुई दिख रही है. कोहरे के कारण पेड़ के पत्तो से पानी टपक रहा है. घने कोहरे के कारण ठंड भी काफी बढ़ गयी है. 9 बजे तक सूर्य की किरणें भी दिखाई नहीं दे रही हैं.
alt="" width="600" height="400" />
ठंड के कारण घरों में ही दुबके हैं लोग
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण लोग घरों में ही दुबके हुए है. बढ़ते ठंड को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है. जिले की सभी पंचायतों में कंबलों का वितरण करवाया जा रहा है. कई सामाजिक संगठनों द्वारा जरूरतमदों के बीच कंबलों का वितरण किया जा रहा है. आज सुबह से इतना घना कोहरा छाया हुआ है कि 5-10 फीट की दूरी भी ठीक ढंग से दिखाई नहीं दे रही है. इसे भी पढ़ें: टोंटो">https://lagatar.in/truck-carrying-traders-returning-from-tonto-jungle-haat-to-chaibasa-crashed/18577/">टोंटोजंगल हाट से चाईबासा लौट रहे व्यापारियों का ट्रक हुआ दुर्घनाग्रस्त
रांची में भी गिर रहा पारा
राजधानी रांची में भी ठंड का असर नजर आ रहा है. कांके में पारा न्यूनतम होता दिख रहा है. जानकारी है कि 17 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. झारखंड के दूसरे जिलों में सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहे हैं.alt="" width="600" height="400" />