Search

गिरिडीह : ट्रेन से कटकर युवक की मौत, जांच में जुटी GRP

Dumri(Giridih) :  धनबाद-गया रेलखंड पर निमियाघाट रेलवे स्टेशन के डाउन लूप लाइन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान विकास कुमार दास (22) के रूप में हुई है और वह निमियाघाट थाना क्षेत्र के लोहेडीह का रहने वाला था. जीआरपी  ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए गोमो भेज दिया है.

कल ही नानी घर से अपने घर आया था विकास 

जीआरपी को शव के पास एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. फोन पर डायल अंतिम चार नंबर पर संपर्क किया तो उसके परिवार से संपर्क हुआ. सूचना पाकर परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि विकास अपने नानी के घर कतरास श्यामडीह में रहकर पढ़ाई कर रहा था. 12 जनवरी को वह घर आया और घूमने की बाहर कहकर बाहर निकला था.घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp