Search

गिरिडीह : कुल्हाड़ी से मारकर युवक की हत्या, पुलिस कर रही जांच

Giridih : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा गांव के टोला बनगावां के बगल से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतारी गांव निवासी शंकर ठाकुर के रूप में की गई हैं. इसे भी पढ़ें-  सरकारी">https://lagatar.in/second-day-of-nationwide-strike-of-state-run-banks-workers-sitting-on-strike-against-privatization/38051/">सरकारी

बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, निजीकरण के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मी

शंकर ठाकुर सैलून चलाता था 

शंकर ठाकुर पटेल नगर मोड़ में सैलून चलाता था. कल शाम जब वो अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को परेशानी होने लगी. परिजनों ने अपने आस-पास खोजबीन की. खोजबीन के बाद भी शंकर का कुछ पता नहीं चल पाया. कई बार परिजनों ने उसे फोन से भी संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन लगातार ही उसका फोन बंद आ रहा था. रात भर परिजनों ने शंकर की खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-will-remove-the-asbestos-of-the-asbestos-industry-subodh-kant-sahay/38048/">मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन अभ्रक उद्योग की बदहाली करेंगे दूर: सुबोधकांत सहाय

मोतीलेदा के टोला बनगावां से शव बरामद

मंगलवार की सुबह पता चला कि मोतीलेदा के टोला बनगावां में किसी का शव पड़ा हुआ है. जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा की शंकर का शव ही पड़ा हुआ है. और शरीर में चोट के कई निशान लगे हुए है. शव देख कर ऐसा लग रहा है कि शंकर की किसी ने हत्या कर शव को यहां छोड़ दिया है. इसे भी पढ़ें- भर्ती">https://lagatar.in/17-army-officers-including-five-lieutenant-colonels-in-recruitment-scam-cbi-registers-case/38044/">भर्ती

घोटाला में पांच लेफ्टिनेंट कर्नल सहित सेना के 17 अफसर नपे, सीबीआई ने किया केस दर्ज

हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है

हत्या किस वजह से की गई है इस बात का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि शंकर की हत्या कब की गई है. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें- पत्नी">https://lagatar.in/wife-of-boyfriend-of-cms-representative-was-killed-due-to-illicit-relationship-of-wife-arrest-of-wife-and-lover/38040/">पत्नी

के अवैध संबंध के कारण हुई थी सीएम के प्रतिनिधि के भाई की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

 पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है 

बेंगाबाद थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने बताया कि शव को देखने से हत्या की घटना प्रतीत होती हैं. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही हैं. जल्द ही हत्यारें की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. इसे भी पढ़ें- शेयर">https://lagatar.in/ravenous-returned-to-the-stock-market-sensex-strengthened-by-200-points-nifty-close-to-15-thousand/38039/">शेयर

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 15 हजार के करीब

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp