Giridih : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से लौट रहे दिलीप यादव नामक युवक की मौत बस में हो गई. मौत के वजह का अभी तक पता नहीं चला है. मृतक धनवार थाना क्षेत्र के नैयाथाडीह निवासी था. कोलकाता से वह परिवर्तन नामक बस में बैठकर 2 सितंबर को घर लौट लौट रहा था. धनवार बस स्टैंड में बस रुकने पर सभी यात्री उतर गए, वह नहीं उतरा. बस कंडक्टर ने उसे उतरने को कहा. फिर भी वह नहीं उतरा. बस की सीट पर ही उसकी मौत हो गई. खबर पाकर धनवार थाना पुलिस बस स्टैंड पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह जानकारी धनबार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार ने दी. परिजनों ने मौत के कारण का पता लगाने की मांग पुलिस से की है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=407596&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : रात भर की बारिश से तालाब जैसा दिखने लगा झंडा मैदान [wpse_comments_template]
गिरिडीह : कोलकाता से लौट रहे युवक की बस में हुई मौत

Leave a Comment