गिरिडीह के नए डीसी रामनिवास यादव ने पदभार संभाला

Giridih : गिरिडीह जिले के 45वें डीसी के रूप में रामनिवास यादव ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने उन्हें चार्ज सौंपा. इससे पूर्व नये डीसी रामनिवास यादव के समाहरणालय स्थित कार्यालय पहुंचने पर निवर्तमान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद सभी पदाधिकारियों से उनका परिचय कराया. ज्ञात हो कि झारखंड सरकार ने सोमवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य के 20 जिलों के डीसी का तबादला किया था. इसमें गिरिडीह डीसी रहे नमन प्रियेश लकड़ा का तबादला करते हुए देवघर का डीसी नियुक्त किया गया. वहीं, रांची में उच्च शिक्षा निदेशक पद पर रहे रामनिवास यादव को गिरिडीह का नया डीसी बनाया गया.
Leave a Comment