Ranchi: गढ़वा की राजनीति में पिछले चार-पांच महीने से हलचल पैदा करने वाले पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह मंगलवार की शाम अचानक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. अब वह साइकिल की सवारी करेंगे. गढ़वा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों की मौजूदगी में उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. गिरिनाथ सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे और उन्होंने इसकी घोषणा भी की थी. लेकिन समझा जा रहा है कि सिंबल के चक्कर में उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है. समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद अब उन्हें साइकिल चुनाव चिन्ह मिल जाएगा.
बताया जाता है कि अखिलेश यादव भी प्रचार में आ सकते हैं. बता दें कि गिरिनाथ सिंह पिछले 4 महीने से गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा निकाल कर एक-एक गांव में घूम रहे हैं. सिंह के मैदान में आने के बाद गढ़वा का राजनीतिक परिदृश्य बदला-बदला सा है. यहां जेएमएम प्रत्याशी मंत्री मिथिलेश ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी और गिरिनाथ सिंह के बीच ही चुनावी मुकाबला होने वाला है. गिरिनाथ सिंह लगातार पांच बार गढ़वा से विधायक चुने जा चुके हैं. लोकसभा चुनाव के पहले चतरा से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा छोड़ राजद में शामिल हुए थे. लेकिन यह सीट कांग्रेस के खाते में थी इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे.
इसे भी पढ़ें – JSSC CGL पेपर लीक की जांच वाली PIL पर हाईकोर्ट से JSSC को नोटिस
Leave a Reply