Search

RJD में घर वापसी के बाद कांग्रेसी नेताओं से मिल रहे गिरिनाथ सिंह

Ranchi : भाजपा की टिकट की आस में लगे रहे गिरिनाथ सिंह ने आखिरकार फिर से राजद में घर वापसी कर ली. मगर अब उनके लिए राह आसान नहीं है. राजद भी वे चतरा से टिकट की आस में गए. मगर इस सीट पर कांग्रेस अपना दावा कर रही है. ऐसे में फिर से गिरिनाथ फंसे हुए नजर आ रहे हैं. अब वे खुद निजी तौर पर प्रयास में जुट गए हैं. गिरिनाथ सिंह दिल्ली पहुंच चुके हैं. वे दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मिलने के प्रयास में जुटे हैं. मंगलवार को वे झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमदमीर से मिलने पहुंचे. अब दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. मगर मिल रही जानकारी के अनुसार, गिरिनाथ सिंह इस प्रयास में जुटे हैं कि कांग्रेस उन्हें सिंबोल दे दे. मगर यह कहां तक लॉजिकल हो पाएगा, यह आगे देखना होगा. क्योंकि चतरा से पहले से ही कांग्रेस के कई नेता ताल ठोक रहे हैं. इसे भी पढ़ें -हॉकी">https://lagatar.in/hockey-india-unveils-national-womens-hockey-league-first-phase-to-be-held-in-ranchi-8-teams-will-participate/">हॉकी

इंडिया ने राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का किया अनावरण, रांची में होगा पहला चरण, 8 टीम लेगी हिस्सा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp