Patna : भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़े जाने पर कांग्रेस पर तंज कसा है. गिरीराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब डूबती हुई नैया है. डूबती नैया पर कौन बैठेगा. इसलिए सब भाग रहा है. महाराष्ट से दो लोग भाग गये. हर जगह से कांग्रेस से लोग भाग रहे हैं. नाव की पतवार जिनके हाथ में है, उनपर कांग्रेस के लोगों को भरोसा नहीं है. इसलिए सभी कांग्रेस को छोड़कर भाग रहे हैं.
#WATCH बेगूसराय, बिहार: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी और संजय शुक्ला के भाजपा में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, “कांग्रेस अब डूबती हुई नैया है और डूबती नैया पर कौन बैठेगा… इसलिए सब भाग रहे हैं…. pic.twitter.com/ambVWjN48f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
वानयाड में मुस्लिम बहुल मतदाता हैं, इसलिए राहुल ने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया
वहीं राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़े जाने पर भी केंद्रीय मंत्री ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी के लोगों पर भरोसा नहीं है. इस जगह ने इंदिरा गांधी के परिवार को हमेशा सम्मान दिया है. लेकिन पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस ने अमेठी के लोगों का केवल अपमान किया है. कहा कि केरल के वानयाड में मुस्लिम बहुल मतदाता हैं, इसलिए उनको यहां के लोगों पर भरोसा है. कहा कि अमेठी की जनता को स्मृति ईरानी पर भरोसा है. क्योंकि इन पांच सालों में वो कई बार अमेठी गयी है. गांधी परिवार उसका एक चौथाई भी अमेठी नहीं गया है. अमेठी की जनता स्मृति ईरानी को अपनी बहन और बेटी के रूप में मानता है, इसलिए राहुल अमेठी की जगह वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया.
#WATCH | Begusarai, Bihar: On the Congress’ first list of candidates for Lok Sabha Polls 2024 and Rahul Gandhi’s Wayanad candidature, Union Minister Giriraj Singh says, “He does not trust the people of Amethi. This place has always given respect to Indira Gandhi and her family,… pic.twitter.com/46dqwWj18l
— ANI (@ANI) March 9, 2024
Leave a Reply