बोले-अभियान को गांव-गांव और गली-गली तक पहुंचायेंगे
Bhagalpur : केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गिरिराज सिंह ने आज शुक्रवार को बिहार के भागलपुर से अपनी ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ की शुरुआत की. पहले चरण की यात्रा 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगी. पांच दिनों तक वे सीमांचल क्षेत्र के कटिहार, अररिया, पूर्णिया समेत अन्य जिलों का दौरा करेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं के स्वाभिमान, सुरक्षा और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है. केंद्रीय मंत्री के साथ आचार्य दीपांकर महाराज ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. गिरिराज सिंह ने कहा कि महादेव ने मुझे हिंदू परिवार में पैदा किया और हिंदू ही मरूंगा. मरने से पहले हिंदूओं को एकत्रित करना मेरा लक्ष्य है. केंद्रीय मंत्री ने राजद और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि बहराइच कांड पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी, बंगाल पर भी तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव चुप्पी साधे रहेंगे. बहराइच की घटना पर अखिलेश यादव ने एक शब्द नहीं बोला. कहा कि केवल मुस्लिम वोट के लिए उनके डीएनए में हिंदू विरोध है.
VIDEO | "When Tejashwi Yadav works to gather Muslims then it is seen as uniting them, when (Asaduddin) Owaisi works to gather Muslims then it is seen as uniting them. If I am talking about 'sanghathit Hindu, surakshit Hindu', then what crime is it?" says Union Minister and BJP… pic.twitter.com/zTzWtuNefA
— Press Trust of India (@PTI_News) October 18, 2024
#WATCH भागलपुर, बिहार: अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "महादेव ने मुझे हिंदू परिवार में पैदा किया और हिंदू ही मरूंगा। मरने से पहले हिंदूओं को एकत्रित करना मेरा लक्ष्य है।" pic.twitter.com/p8EOSL0nof
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024
हिंदुओं के स्वाभिमान, सुरक्षा और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना यात्रा का उद्देश्य
गिरिराज सिंह अपनी ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ से पहले बाबा बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर हवन किया. इसके बाद शोभायात्रा के साथ जिला स्कूल मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ में जदयू, राजद, लोजपा, कांग्रेस और कम्युनिस्ट दलों से जुड़े हिंदू भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं. यह यात्रा हिंदुओं के स्वाभिमान, सुरक्षा और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गयी है. इस आंदोलन के जरिए सभी प्रतिभागी अपने अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा की यह शुरुआत है. इस यात्रा को हम लोग गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचायेंगे, जिससे हर हिंदू को अपनी पहचान और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके.
हिंदू स्वाभिमान यात्रा में जेडीयू, आरजेडी, लोजपा, कांग्रेस और कम्युनिस्ट दलों से जुड़े हिंदू भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं।
यह यात्रा हिंदुओं के स्वाभिमान, सुरक्षा और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
इस आंदोलन के जरिए सभी प्रतिभागी अपने अधिकारों और… pic.twitter.com/dU9mYHXJpM— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 18, 2024
धर्म की रक्षा करने के लिए है यह यात्रा
केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि वह दंगा कराने नहीं बल्कि रोकने के लिए आये हैं. जब तक सनातन संगठित रहेगा, तब तक लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि आप लोग देख लें कि हिंदू किस देश में हैं. पाकिस्तान में ही नहीं रहे. हमारे भाई बंट गये. बांग्लादेश भी गये, वहां भी नहीं बचे. क्या हो गया. मैं आपसे प्रार्थना करने आया हूं. हमारे मंदिर टूट गये, जहां 3,000 मस्जिदों थी, अब 20 लाख हो गयी है. यह यात्रा धर्म की रक्षा करने के लिए है. यात्रा के जरिये वे हिंदुओं को बताना चाहते हैं कि उन्हें अलग-अलग जातियों में नहीं बंटना है. आचार्य दीपांकर महाराज ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान समाज को जागरूक करते हुए एकता और स्वाभिमान पर बल दिया. उन्होंने धर्म की महत्ता और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा पर जोर दिया. साथ ही भारतीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी.
उनकी उपस्थिति ने इस यात्रा में एक नई ऊर्जा का संचार किया.
भागलपुर में स्वामी दीपंकर जी ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान समाज को जागरूक करते हुए एकता और स्वाभिमान पर बल दिया।
उन्होंने धर्म की महत्ता और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा पर ज़ोर दिया, साथ ही भारतीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।
उनकी उपस्थिति ने इस यात्रा में एक नई ऊर्जा का… pic.twitter.com/wGAeUQ6VvE— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 18, 2024