- सेना ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
- देश को कराया गर्व का अहसास
Patna : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से की गयी कड़ी जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में जोश और गर्व का माहौल है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी गुरुवार को `ऑपरेशन सिंदूर` को लेकर सेना की वीरता की खुलकर सराहना की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक घटना नहीं, यह `ऑपरेशन सिंदूर` है. हमारी सशस्त्र सेनाओं की ताकत को देख आज हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. हमारे सैनिकों की वजह से देशवासी रात को चैन की नींद सो पाते हैं. भारतीय सेना ने पूरे साहस और रणनीति से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जो इस बात का प्रतीक है कि भारत अब हर चुनौती का जवाब उसी की भाषा में देने को तैयार है. उन्होंने आगे कहा रि हर भारतीय और भारतीय मूल का व्यक्ति आज हमारी सेना की वीरता पर गर्व कर रहा है. हम गर्व से कहते हैं कि हमें अपनी सेना और देश के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. भारत सिर्फ बातें नहीं करता हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि जवानों ने देश की बहनों और माताओं के “सिंदूर की लाज” रखी है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर भविष्य में दुश्मनों ने फिर से उकसाने की कोशिश की, तो भारत की सेना दोबारा उसी सख्ती से जवाब देगी.
https://twitter.com/ians_india/status/1920331140524573170
Leave a Comment