Patna : केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने भी टेक्सटाइल मंत्री का पदभार संभाला. पदभार संभालने के बाद सांसद ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान मीडिया वालों ने उनसे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के केंद्र ने मंत्रालय के नाम पर झुनझुना पकड़ाने वाले बयान पर सवाल किया. तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज ने कहा कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आता है. वे 17 महीने पांच विभागों को लेकर झुनझुना ही बजाते रहे, जब हटे तो नीतीश कुमार ने रोजगार दिया, तब वे कहने लगे हमने रोजगार दिया है. इतने दिनों तक उन्होंने झुनझुना बजाया, इसलिए राज्य की जनता ने उन्हें झुनझुना ही थमा दिया. वहीं तेजस्वी के इस बार एजेंसियों का गलत दुरुपयोग हुआ तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे, विपक्ष मजबूत है, वाले बयान पर कहा कि सरकार संख्या बल का दुरुपयोग नहीं करती है. जो गलत करता है, उसको सजा कानून देता है. कोई कितना ही बड़ा अपराधी हो लेकिन उसको सजा भुगतनी पड़ेगी. संसद ईंट से ईंट बजाने के लिए और गुंडागर्दी के लिए नहीं है. जनहित में काम करने के लिए है.
#WATCH दिल्ली: RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, “उन्हे समझ में नहीं आता है, वे 17 महीने पांच विभाग लेकर भी झुनझुना ही बजाते रहें। जब हटे तो नीतीश कुमार ने रोजगार दिया तब वे कहने लगे हमने रोजगार दिया है। इसलिए राज्य की जनता ने उन्हें झुनझुना… pic.twitter.com/FATCxFZE1j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2024
[wpse_comments_template]