कार्रवाई की मांग
इसके बाद शोर मचाते हुए किसी तरह वह होमगार्ड के चंगुल से भागकर अपने घर गई. पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. जल्द ही परिजन गौशाला ओपी पहुंचकर होमगार्ड के खिलाफ मामले की लिखित शिकायत की और आरोपी होमगार्ड पर सख्त कार्रवाई की मांग की. इसे भी पढ़ें-जनरल">https://lagatar.in/general-insurance-corporation-recruitment-for-the-post-of-scale-1-officer-vacancy-apply-soon/36241/">जनरलइंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने स्केल-1 ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
ग्रामीणों में आक्रोश
इस मामले को लेकर परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. युवती की मां का कहना है कि मेरी बेटी के साथ जो हरकत जवान ने किया है वह पूरी तरह गलत है. जितनी जल्दी हो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करे. ताकि दुबारा यहां किसी की बेटी के साथ ऐसी घटना ना घटे. इसे भी पढ़ें- लांजी">https://lagatar.in/10-accused-of-lanji-naxalite-attack-arrested-three-policemen-were-martyred/37175/">लांजीनक्सली हमले के 10 आरोपी गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मी हुए थे शहीद
जवान की तलाश जारी
मामले की लिखित शिकायत मिलते ही गौशाला ओपी की पुलिस सक्रिय हो गयी. कार्रवाई करते हुए जवान की तलाश में जुट गयी. पुलिस ने पीड़ित युवती को यह आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है. होमगार्ड जवान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/corona-warriors-honored-on-international-womens-day/37386/">अंतरराष्ट्रीयमहिला दिवस पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया
Leave a Comment