किसानों की मौत पर हरियाणा के कृषि मंत्री का बड़बोलापन, बोले- “घर में होते तो भी मर जाते”
पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार
मामला आगे बढ़ जाने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. केवटी थाने की पुलिस हवाई अड्डे के पास स्थित उस निजी क्लिनिक पर पहुंची. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर पीएचसी के नेत्र विभाग में काम करते हैं और उनका एक निजी क्लिनिक भी है. लड़की ने डॉक्टर पर और भी कई आरोप लगाए. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो महीने से इस क्लिनिक पर काम कर रही है. डॉक्टर ने नौकरी दिलाने के नाम उससे 30 हजार रुपये भी लिये हैं. लड़की ने बताया कि नौकरी के बाद से डॉक्टर हमेशा छेड़छाड़ करता रहता था.लड़की मेरी बेटी की तरह, आरोप गलत : डॉक्टर
वहीं इस मामले में आरोपी डॉक्टर का कहना है कि छेड़छाड़ और रेप का आरोप बिल्कुल गलत है. लड़की मेरी बेटी की तरह है. मैंने कभी ऐसी गंदी हरकत नहीं की. उसे बरगलाया जा रहा है और मुझे फंसाया जा रहा है. हालांकि नौकरी के लिए रुपये लेने की बात को डॉक्टर ने जरूर स्वीकार कर लिया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह डॉक्टर नौकरी के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुके हैं. कई लोगों से नौकरी के नाम पर पैसे लिये हैं. लड़की को मोहरा बनाकर डॉक्टर को फंसाने की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/rape-of-innocent-in-dumka/27176/">दुमकामें मासूम के साथ कुकर्म

Leave a Comment