Search

बोकारो में युवती की पंखे से लटकती मिली लाश, छानबीन जारी

आज रात थी शादी

Bokaro: बोकारो के बरमसिया ओपी अंतर्गत सोमवार को घर में एक लड़की की लाश मिली. घटना बरमसिया के अगरटोला की है. बताया जाता है कि भरत मांझी की बेटी की आज ही शादी होने वाली थी. शादी पश्चिम बंगाल के कौनबेड़ा निवासी शंभू मांझी के लड़के आदित्य मांझी के साथ होने वाली थी. लेकिन शादी के पहले युवती की जिंदगी खत्म हो गयी.

युवती के पिता ने मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करवाकर बताया कि बेटी अंजू कुमारी आज सुबह घर से निकलकर नए घर में सफाई करने गई थी. वहीं पंखे के कुंडी में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली. इसके बाद उसकी मौत हो गई.

गांव में मातम

शादी के पहले अर्थी उठने से गांव से मातम छा गया. घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है. सूचना मिलते ही बरमसिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की बातें की जा रही हैं. पुलिस की छानबीन जारी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp