संत जेवियर कॉलेज की छात्रा थी
जानकारी के अनुसार युवती का नाम विनीता कुमारी बताया जा रहा है. वह संत जेवियर कॉलेज की छात्रा थी. युवती ने मोदी हाइट्स की 25 मंजिला इमारत से कूद कर अपनी जान दे दी. युवती के पास बैग में मिले आईडी कार्ड से पहचान हुई है. पुलिस वहां के लोगों से पूछताछ कर रही है. युवती कैसे ऊपर चढ़ी, इसकी जांच की जा रही है.युवती ने सुसाइड नोट में लिखा- भगवान के पास जाना है.
आत्महत्या करने से पहले युवती ने सुसाइड नोट छोड़ा था. युवती ने अपने सुसाइड नोट में लिखा- हम क्या हैं, यह मेरा भगवान जानता है और हमको अपने भगवान के पास जाना है. क्योंकि मेरा दिमाग मेरा साथ नहीं दे रहा है. चीजों को क्रिएट कर रहे हैं जो नहीं है वो भी और हम कुछ भी बोल रहे हैं. मम्मी और पापा सॉरी हम चाहते हैं पढ़ना लेकिन मेरा दिमाग साथ नहीं दे रहा है. कोई अंदर से बोलता है कि मर जाओ. इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/cm-instructions-october-15-give-benefit-housing-scheme-all-the-needy-develop-forced-tribal-sisters/">CMका निर्देश: 15 अक्टूबर तक सभी जरूरतमंदों को दें आवास योजना का लाभ, मजबूर आदिवासी बहनों का करें विकास [wpse_comments_template]
Leave a Comment