Lohardaga: लोहरदगा जिले में गुरुवार की शाम हुई बारिश के साथ वज्रपात भी हुई. इसमें प्रखंड के जिंगी गांव निवासी सलामत अंसारी की 24 वर्षीय पुत्री सहाना परवीन की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सहाना जोंजरो कब्रिस्तान के समीप अपने पशुओं के लिए घास काट रही थी. तभी अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - HC">https://lagatar.in/drinking-water-secretary-and-municipal-commissioner-appeared-in-hc/">HC
में हाजिर हुए पेयजल सचिव और नगर आयुक्त, अगली सुनवाई में नगर विकास सचिव को भी होना है हाजिर [wpse_comments_template]
में हाजिर हुए पेयजल सचिव और नगर आयुक्त, अगली सुनवाई में नगर विकास सचिव को भी होना है हाजिर [wpse_comments_template]
Leave a Comment