Search

बुंडू में सड़क हादसे में बच्ची की मौत

Bundu: बुंडू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना रांची टाटा एनएच 33 पर सूर्य मंदिर के पास हुई. जानकारी के अनुसार ट्रक ने सड़क पार कर रही एक 6 साल की बच्ची को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं साथ चल रही बच्ची की दादी बाल-बाल बच गयी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इसे भी पढ़ें-    मोदी">https://lagatar.in/nitish-praised-modis-decision-opposition-parties-called-the-victory-of-the-struggles/">मोदी

के फैसले को नीतीश ने सराहा, विपक्षी दलों ने संघर्षों की जीत बताया       

पुलिस शव को थाने ले आयी

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. ट्रक को कब्जे में लेकर बच्ची के शव को थाने ले आयी. बताया जाता है कि दोनों सड़क पार कर अपने घर चयराम जा रहे थे. तभी अचानक विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने बच्ची को अपने चपेट में ले लिया. बच्ची की मां मजदूरी करती है. पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. इसे भी पढ़ें-  NASA">https://lagatar.in/nasa-released-the-report-explained-the-reason-why-delhi-becomes-the-capital-of-smog-every-year/">NASA

ने जारी की रिपोर्ट, कारण बताया, हर साल दिल्ली क्यों बन जाती है स्मोग की राजधानी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp