माओवादी सब जोनल और एरिया कमांडर ने किया सरेंडर
शव पूरी तरह से सड़ा हुआ था
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि महिला का शव पूरी तरह से सड़ा हुआ था. अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्टया बाहर मारकर यहां पर शव को फेंका गया है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मौके पर पंचायत के मुखिया मुस्ताक अहमद शेख, ग्रामीण पुलिस कलाम अंसारी, कलीम अंसारी, विनय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – सवाल">https://lagatar.in/why-is-an-attempt-being-made-to-intimidate-the-civil-society-who-asked-the-question/">सवालपूछने वाले ”सिविल सोसाइटी” को डराने की कोशिश क्यों की जा रही है! [wpse_comments_template]
Leave a Comment