Search

लड़की परिजनों के साथ पहुंची एसएसपी कार्यालय, छेड़खानी के आरोपी पर कार्रवाई की मांग की

Jamshedpur : बागबेड़ा के बेड़ाढीपा में रहने वाली लड़की ने बस्ती के ही शिवम दास के खिलाफ बागबेड़ा थाना छेड़खानी की शिकायत की थी. इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने पर लड़की और उसके परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. लड़की शिकायत में कहा है कि दो अक्टूबर को वह अपनी तीन सहेलियों के साथ कुआं से पानी लाने गई थी. रास्ते में शिवम दास ने जबरन उसे पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा. उसने दुष्कर्म करने की भी धमकी दी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-woman-dies-suspiciously-in-manjhi-tola-husband-returns-the-next-day-after-neighbours-information/">आदित्यपुर:

मांझी टोला में महिला की संदिग्ध मौत, पड़ोसी की सूचना के बाद अगले दिन पति लौटा तब उतारा गया शव
लड़की और उसकी सहेलियों ने उसे पकड़ लिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. लड़कियों ने शिवम से कहा कि घटना की जानकारी वे अपने और उसके परिजनों को देगी. थोड़ी देर बाद लड़के के परिजन और बस्तीवासी उसके घर आए. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन लौटा दो और धमकी दी कि मोबाइल नहीं लौटाने पर अच्छा नहीं होगा. हम सभी बैठकर समस्या का समाधान कर लेंगे. लड़की के परिजनों ने मोबाइल फोन लौटा दिया. तीन अक्टूबर को लड़की के परिजन लड़के के घर पहुंचे और बैठकर समस्या का हल निकालने की बात कही, लेकिन वे बहस करने लगे और वहां से भगा दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp