Koderma: झुमरीतिलैया स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के केयरटेकर पर हमला कर भागी युवती को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे समस्तीपुर के शाहपुर पटौरी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. गिरफ्तार करने के बाद उसे रविवार को उसे जेल भेज दिया गया. बता दें कि युवती ने केयरटेकर को गंभीर रूप से घायल कर भाग गई थी. फिर वो कोडरमा स्टेशन पहुंची और ट्रेन पकड़कर समस्तीपुर के लिए रवाना हो गई. युवती की भागने की सूचना पुलिस ने फ्लैश कर दी थी. जीआरपी पुलिस ने युवती को पकड़ कर स्थानीय शाहपुर पटौरी थाना को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें–पटमदा">https://lagatar.in/patamada-the-eighth-form-of-the-mother-is-worshiped-on-maha-ashtami/">पटमदा
: महाअष्टमी पर मां के आठवें स्वरूप की हुई पूजा इसे भी पढ़ें–गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-crowd-of-devotees-gathered-in-the-puja-pandals-on-ashtami/">गिरिडीह
: पूजा पंडालों में अष्टमी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ [wpse_comments_template]
कोडरमा से भागी युवती समस्तीपुर से गिरफ्तार

Leave a Comment