Palamu:पांकी थाना क्षेत्र समीप डंडार गांव में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की पति की चाकू घोंप कर बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक व्यक्ति की पहचान विनय मोची के रुप में की गयी है. पाकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेदनी राय हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी देखें..
इसे भी पढ़ें- क्रिकेट खेलने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, घंटो सड़क किनारे पड़ा रहा शव
अवैध प्रेम संबंध में हुई हत्या
पांकी थाना प्रभारी जेके. रमन ने बताया कि मृतक विनय मोची की पत्नी का गांव के ही बिट्टू भुईयां से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर गांव में पंचायती में भी मामला आया था. लेकिन बिट्टू भुईयां मानने को तैयार नहीं था. मृतक विनय पांकी बाजार में समान खरीदने गया था. इसी का फायदा उठाकर बिट्टू मृतक विनय मोची के घर में घुस गया औऱ उसकी पत्नी से अवैध संबंध बनाने का प्रयास करने लगा. गांव वालों ने बिट्टू और विनय की पत्नी को अवैध संबंध बनाते देख लिया. इसकी सूचना गांव वालों ने ही मृतक विनय को दी. जिसके बाद मृतक विनय, बिट्टू के घर चला गया. बिट्टू के घर पर ही हाथापायी के बाद विनय की बेरहमी से हत्या कर दी गयी.
इसे भी पढ़ें- 40 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या