Search

बेरमो: चंद्रपुरा में जोरिया में मिली युवती की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Bermo: बेरमो के चंद्रपुरा के पपलो पंचायत के विशुघाट जोरिया के चेकडैम के पास एक अज्ञात युवती की लाश मिली है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया.

लोगों ने पुलिस को सूचना दी

स्थानीय निवासी राजेन्द्र महतो ने कहा कि सुबह कुछ लोग जोरिया गए हुए थे. उसी समय उन्होंने उक्त लाश को देखा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर चंद्रपुरा पुलिस दल बल के साथ पहुंची. एसआई पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिली है. शव को देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह करीब आठ दस दिन से फेंका हुआ है. इसे भी पढ़ें- हिंसा">https://lagatar.in/showing-the-path-of-violence-is-directed-towards-naxalism-youth-should-not-choose-this-path-seraikela-sp/">हिंसा

का रास्ता दिखाकर नक्सलवाद की ओर मोड़ा जाता है, युवा इस रास्ते को ना चुनें: सरायकेला एसपी
इस संबंध में चंद्रपुरा थाना प्रभारी दुलड चौड़े ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है. लाश अधिक सड़ जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो पा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. कहा कि उक्त जोरिया के किनारे ग्रामीण शव को दफनाने का काम भी करते हैं. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/corruption-increased-in-modi-government-congress-is-seeing-future-in-kanhaiya-tariq-anwar/">मोदी

सरकार में बढ़ा भ्रष्टाचार, कन्हैया में भविष्य देख रही कांग्रेस – तारिक अनवर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp