: अब्दुल कयूम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
प्लान इंडिया परियोजना के तहत शिक्षा
प्लान इंडिया परियोजना के तहत शिक्षा शिविर संचालित करेगी, जिसमें एनआईओएस के माध्यम से बालिकाओं का माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरा कराया जाएगा. कार्यक्रम का सकारात्मक परिणाम आने के उपरांत इस योजना का क्रियान्वयन अन्य प्रखंडों में किया जाएगा. मौके पर डीडीसी प्रेरणा दीक्षित ने प्लान इंडिया की ओर से बालिका शिविर योजना के माध्यम से ड्रॉप आउट किशोरी बालिकाओं के लिए लाई गई योजना की सराहना की. साथ ही प्लान इंडिया के उपस्थित प्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की गई कि चुरचू प्रखंड के अतिरिक्त जिला के अन्य प्रखंडों में किशोरी बालिकाओं के लिए योजनाओ के क्रियान्वयन में प्लान इंडिया जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी.ड्रॉप आउट बालिकाओं को चिन्हित करना जरूरी
इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो ने बताया कि महिला बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रबंध पोर्टल के माध्यम से समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा ड्रॉप आउट किशोरी बालिकाओं को चिह्नित कर शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. प्लान इंडिया के प्रस्तावित बालिका शिविर कार्यक्रम से सरकार की ओर से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहयोग प्राप्त हो पाएगा. बालिका शिविर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए योजना से संबंधित सभी हितधारकों के बीच आपसी समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया गया. प्लान इंडिया की ओर से उपस्थित कार्यक्रम निदेशक अनुश्री मिश्रा ने बालिका शिविर योजना से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया, जिसमें कार्य योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया. इसे भी पढ़ें–गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-cpi-ml-demonstrated-in-front-of-electricity-gm-office-regarding-electricity-bill-waiver/">गिरिडीह: बिजली बिल माफी को लेकर भाकपा माले ने बिजली जीएम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

Leave a Comment