Search

लड़कियों को मिलेगी केक बनाने की ट्रेनिंग, रोजगार और कारोबार का अवसर

Patna: नीतीश सरकार लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब नयी योजना पर काम कर रही है. इसके तहत कम पढ़ी-लिखी लड़कियों को केक और पेस्ट्री बनाने का ट्रेनिंग दिया जाएगा. इस दौरान उन्हें हर महीने 12 हजार रुपए भी दिये जाएंगे. इससे उनकी आर्थिक समस्या दूर होगी साथ ही वे स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित होंगी. इसे भी पढ़ें-   बिहार">https://lagatar.in/order-for-action-on-5667-teachers-of-bihar-salary-will-be-deducted/">बिहार

के 5,667 शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश, कटेगा वेतन        

70 लड़कियों का चयन

मिली जानकारी के अनुसार यह योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है. इसे लेकर कल्याण विभाग ने 70 ऐसी लड़कियों का चयन किया है. कंपनी के साथ समझौता होने के बाद चयनित लड़कियों को केक और पेस्ट्री बनाने वाली कंपनी में भेजा जाएगा. उन्हें छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान उन्हें काम करने के साथ-साथ वर्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि निकलने के बाद वे खुद भी कारोबार कर सकें. ट्रेनिंग के दो साल तक अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. ताकि इन्होंने जो सीखा है उसका इस्तेमाल कर सकें. इसके लिए पहले से ट्रेंड लड़कियों को पटना बुलाया जाएगा. इसे भी पढ़ें-  बिहार">https://lagatar.in/bihar-panchayat-election-counting-of-seventh-phase-of-voting-started-votes-were-cast-in-63-blocks-of-37-districts/">बिहार

पंचायत चुनाव :  सातवें चरण की वोटिंग की काउंटिंग शुरू, 37  जिलों के 63 प्रखंडों में डाले गये थे वोट         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp