Search

धनबाद जिले के सभी जीएम लैंड की होगी जीआईएस मैपिंग

Dhanbad : जिले के सभी अंचलों में जीएम लैंड की जीआईएस (ज्योग्राफिक इनफॉरमेशन सिस्टम या भौगोलिक सूचना तंत्र) मैपिंग की जाएगी. इस उद्देश्य से रविवार 27 मार्च को समाहरणालय में सभी अंचलों के अमीन, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक तथा अंचलाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. यह जानकारी प्रभारी अपर समाहर्ता शशि प्रकाश चंद्रा ने दी है. उन्होंने बताया कि झारखं उच्च न्यायालय के निर्देश पर धनबाद सहित राज्य के सभी जिलों में जीएम लैंड की जीआईएस मैपिंग की जाएगी. आज के प्रशिक्षण में अधिकारियों व कर्मियों को अपने अपने अंचल में जीएम लैंड चिह्नित कर उसकी जीआईएस मैपिंग व फोटो के साथ जीएम लैंड एप के माध्यम से स्टेट सर्वर में अपलोड करने के बारे में बताया गया है. मास्टर ट्रेनर सह आईटी मैनेजर रुपेश कुमार मिश्रा तथा बिजनेस एनालिस्ट आनंद कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से सभी को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में  डीडीएमए संजय कुमार झासहित पुटकी, झरिया, बलियापुर, तोपचांची, निरसा, कलियासोल, एग्यारकुंड, टुंडी, पूर्वी टुंडी तथा बाघमारा अंचल के अमीन, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक तथा अंचलाधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद-बोकारो">https://lagatar.in/car-accident-in-mahuda-bazar-on-dhanbad-bokaro-road/">धनबाद-बोकारो

मार्ग पर महुदा बाजार में कार दुर्घटनाग्रस्त [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp