Search

एक्सआईएसएस में जीआईएस ट्रेनिंग प्रोग्राम, निदेशक बोले- सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं

Ranchi : जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) में शुक्रवार को जियोइनफॉरमेटिक्स (जीआईएस) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है. यहां 30 सीटों पर एडमिशन होता है और छह माह का प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के नए बैच के लिए 30 छात्रों को शामिल किया गया है, जबकि पासिंग आउट बैच के 24 छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा करने का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ. जोसफ मरिअनुस कुजूर ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. मेहनत करने वालों को सफलता जरूर म‍िलती है. न‍िदेशक ने छात्र को प्रशिक्षण कार्यक्रम चुनने के लिए बधाई दी. उन्‍होंने कहा क‍ि जीआईएस की आज लगभग हर क्षेत्र में काफी मांग है और इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं भी है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-militants-kidnapped-a-person-on-suspicion-of-being-a-police-informer-missing-for-5-days/">रांची

: पुलिस मुखबिरी के शक में उग्रवादियों ने एक व्यक्ति का किया अपहरण, 5 दिनों से लापता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp