Panki, Palamu: चतरा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र के मंगलपुर, पगार, लोहरसी, नीमाचक, लेस्लीगंज सहित कई गांवों में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने पांकी में प्रेसवार्ता में कहा कि झारखंड निर्माण के सपने को पूरा करने के लिए युवाओं की राजनीति में भागीदारी बहुत जरूरी है. युवाओं को सक्रिय रूप से आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि अलग राज्य बने हुए 23 साल हो गये लेकिन स्थिति अभी भी नहीं बदली है. आज भी राज्य के लोग बुनियादी ज़रूरतों के लिए जद्दोजहद करते नज़र आते हैं. दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर स्थिति को बदलना है तो अपनी आवाज को दिल्ली सदन तक पहुंचाना होगा. बदलाव के लिए युवाओं को सदन में भेजने की तैयारी करनी होगी. आज झारखंड युवा क्रांति के जयराम महतो ने झारखंड प्रदेश में स्थानीयता के मुद्दे पर विशेष अभियान चलाकर नौजवानों से अपील की है कि चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराकर संसद भेजें. श्री गुप्ता ने कहा कि हमें नीति और नीयत दोनों बदलनी होगी. थोपी हुई राजनीति को हटाना होगा और अपना भविष्य खुद चुनना होगा. मौके पर विश्वनाथ साव, आनंद कुमार, जावेद अंसारी, एकबाल अहमद सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-गृह मंत्री पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप, चुनाव आयोग में शिकायत
[wpse_comments_template]