Bokaro: बोकारो पीडीजे सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की. इसमें विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारियों के साथ 15 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत पर चर्चा हुई. बैठक में PDJ (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश) ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी से सहयोग की अपील की. पीडीजे ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार करें. ताकि अधिकतम लोग इससे लाभाविन्त हो सके. अपने सुलहनीय वादों को आपसी सहमति के आधार पर निष्पादन करा सके. इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लुसी सोसेन तिग्गा ने दी. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modis-former-economic-advisor-bhalla-claims-like-a-beautiful-dream-of-mungeri-lal/">मोदी
के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा [wpse_comments_template]
राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार करें : PDJ

Leave a Comment