Ranchi: कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव ने सोमवार को हटिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान आम जनता से वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपने पिछले तीन बार से एक आदमी को आजमा कर देख लिया है, इस बार मुझे मौका दीजिए मैं पूरे क्षेत्र में बदलाव लाऊंगा.
इसे भी पढ़ें –झामुमो में बंटी-बबली का सम्मान व शहीदों के वंशजों का अपमान : हिमंता बिस्वा सरमा
इस बार आप सब मेरा साथ दीजिए, कांग्रेस को वोट कीजिए
मेरा वादा है मैं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में काम कर आपके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. रातु और नगड़ी प्रखंड के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण कराऊंगा. एक सरकारी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना कराऊंगा. प्रत्येक पंचायत में छात्रों के लाइब्रेरी की स्थापना होगी, जिसमें वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं यहीं पर रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. ये सिर्फ वादा नहीं बल्कि ये सब करने के लिए मैं कृतसंकल्प हूं. इस बार एक मौका आप मुझे दीजिए.
जनसंपर्क कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
जनसंपर्क कार्यक्रम में कुशल उरांव, झामुमो नेता बेलाल अंसारी, मुखिया सुखदेव उरांव, सोमनाथ उरांव, अतुल राज, सुष्मिता तिर्की,गीता देवी, खुशबू ठाकुर, पार्वती कुमारी सहित कांग्रेस, झामुमो के कार्यकर्तागण सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने किया नामांकन, सुदेश ने कहा, हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार बेतहाशा बढ़ा
Leave a Reply