Search

इस रक्षाबंधन बहनों को दें ये खास तोहफा, देखते ही चेहरे पर आ जायेगी मुस्कान

LagatarDesk : रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार राखी दो दिन मनाया जा रहा है. यह त्यौहार कही 11 अगस्त तो कही 12 अगस्त को मनाया जायेगा. रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा करने के वचन के साथ तोहफे भी देते हैं. (पढ़ें, पटना">https://lagatar.in/patna-bjps-mahadharna-party-celebrating-betrayal-day/">पटना

: बीजेपी का महाधरना, पार्टी मना रही विश्वासघात दिवस)

बजट के साथ बहन की पंसद का दें गिफ्ट

अगर आपने अभी तक अपनी प्यारी बहन के लिए कोई गिफ्ट नहीं खरीदा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताते हैं कि इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को क्या गिफ्ट दे सकते हैं. जिसको देखकर बहनों के चेहरे पर मुस्कान भी आ जायेगी. साथ ही गिफ्ट आपकी बजट में भी हो. तो आइये जानते हैं कि इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को क्या गिफ्ट दे सकते हैं. इसे भी पढ़ें : Corona">https://lagatar.in/corona-update-one-person-died-in-east-singhbhum-77-new-patients-found-in-24-hours-137-recovered/">Corona

update : पूर्वी सिंहभूम में एक व्यक्ति की मौत, 24 घंटे में मिले 77 नये मरीज, 137 हुए स्वस्थ

पर्स या बैग बहन को करें गिफ्ट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Untitled-5-copy-7.jpg"

alt="" width="700" height="525" /> कॉलेज जाना हो या फिर कही घुमने जाना हो लड़कियां हैंडबैग लेकर चलती हैं. ऐसे में बहन की जरूरत और पसंद के हिसाब से आप बैग गिफ्ट कर सकते हैं. रक्षाबंधन में आप अपनी बहन से पूछकर उसको बैग दे सकते हैं. या फिर आप बहन की पसंद पता करके उसे सरप्राइज दे सकते हैं. मार्केट में 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक बैग उपलब्ध है. आप अपने बजट के हिसाब से पर्स या बैग ले सकते हैं.

मेकअप प्रोडक्ट्स भी कर सकते हैं गिफ्ट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Untitled-6-copy-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> लड़कियों को मेकअप करना बहुत पसंद होता है. आजकल हर लड़कियां कॉलेज और ऑफिस जाती है तो लाइट मेकअप करके जाती है. ऐसे में आप अपनी बहन को मेकअप प्रोडक्ट्स दे सकते हैं. जैसे आप उनको लिपस्टिक या ग्लाॅस गिफ्ट कर सकते हैं. आईमैक पसंद करती हो तो मस्कारा, लाइनर, आईशैडो और काजल दे सकते हैं. आप नेलपेंट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा बहन को अच्छे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी दे सकते हैं. गिफ्ट खरीदने से पहले ध्यान रखें कि बहन किस ब्रांड के प्रोडक्ट्स यूज करती हैं.

इस राखी बहन को ज्वैलरी करें गिफ्ट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Untitled-7-copy-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को ज्वैलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं. जैसे सोना या हीरे का सेट, झुमके, घड़ी,कान का झुमका, अंगुठी, चेन, पेडेंट और कान का सेट और कई सामान दे सकते हैं. इस तरह का उपहार आपकी बहन को बहुत पसंद आयेगा.

राखी में डाइल वॉच की जगह उपहार में दें स्मार्ट वॉच

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Untitled-8-copy-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> आज कल नॉमल डाइल वॉच की जगह स्मार्टवॉच का ट्रेंड है. ऐसे में आप अपनी बहन को अलग-अलग ब्रांड के वॉच उपहार में दे सकते हैं. यह गिफ्ट बाकि चीजों से अलग भी रहेगा. अगर बहन को घड़ियों का शौक है तो इस बार उन्हें स्मार्ट वॉच ही गिफ्ट करे. खास बात ये है कि इस तरह की वॉच भाई और बहन दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं.

रक्षाबंधन में बहन को सेल्फ डिफेंस क्लास करवाये ज्वाइन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Untitled-9-copy-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस रक्षाबंधन गिफ्ट के बजाए अपनी बहन को एक सुरक्षित भविष्य देने के बारे में सोच सकते हैं. हर भाई को अपनी बहन की फिक्र रहती है. तो आप अपनी बहन को सेल्फ डिफेंस क्लास ज्वाइन करा सकते हैं. सेल्फ डिफेंस की क्लास में बहन अपनी सुरक्षा के लिए खुद ट्रेनिंग ले सकेंगी. क्लास से सीखी बातें बहन के जीवन में हमेशा साथ रहेंगी. वह जब भी घर से अकेले निकलेंगी, आपकी ज्वाइन करायी गयी क्लास में सुरक्षा के लिए ली गई ट्रेनिंग याद करेंगी. इसे भी पढ़ें : अंतरिक्ष">https://lagatar.in/amazing-sight-in-space-the-death-of-a-comet-was-recorded-in-the-camera/">अंतरिक्ष

में अद्भुत नजारा दिखा, एक धूमकेतु की मौत कैमरे में रेकॉर्ड हुई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp