आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक अभी तय नहीं, ऐसे में दोपहर बाद या देर शाम जारी हो सकता है आदेश
Ranchi : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए हेमंत सरकार ने 6 मई सुबह 6 बजे तक आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की थी. हालांकि संक्रमण का प्रभाव अभी भी काफी है. ऐसे में यह आंशिक लॉकडाउन का बढ़ना तय है. सूत्रों की मानें तो संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य में आंशिक लॉकडाउन की अवधि आगामी एक हफ्ते तक बढ़ायी जा सकती है. हालांकि अवधि बढ़ाने को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक होगी या नहीं, यह अभी तय नहीं है. अगर यह बैठक नहीं होती है, तो सरकार सीधे एक आदेश जारी कर लॉकडाउन को आगे बढ़ा देगी. यह आदेश दोपहर बाद या देर शाम तक कभी भी जारी हो सकती है.
राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने पर हो रही चर्चा
बता दें कि पिछले 12 दिनों से चल रहे आंशिक लॉकडाउन जिसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया है. आंशिक लॉकडाउन लगाने के बाद भी संक्रमण की गति कम नहीं हुई है. वहीं पड़ोसी राज्य बिहार में भी पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में सरकार की साफ सोच है कि इसे एक सप्ताह तक आगे बढ़ाया जाए. कुछ आला अधिकारियों का यह भी कहना है कि अगर फिर भी संक्रमण की गति पर कम नहीं लगती है, तो राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने को भी सरकार तैयार है.