Search

शेख हसीना को शरण- वाह, वाह, क्रिकेटर को खरीदा तो आह निकलने लगी

शाहरुख खान और उनकी टीम केकेआर ने बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को एक सीजन के लिए खरीदा. और रातों-रात शाहरूख खान और उनकी टीम केकेआर देश के लिए विलेन बन गये. बंग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा का हवाला देकर एक वर्ग शाहरूख खान के खिलाफ आग उगलने में लगा है. ये वही लोग हैं, जिन्होंने तब कुछ नहीं बोला, जब बंग्लादेश से निर्वासित वहां के प्रधानमंत्री शेख हसीना को गुपचुप तरीके से भारत में शरण दिया गया.

 

देखा जाये तो भारत का बंग्लादेश से कोई खराब रिश्ता नहीं था. बंग्लादेश की शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए आंदोलन और उन्हें भारत में शरण देने से पहले तक दोनों देशों के बीच संबंध ठीक-ठाक ही थे. बंग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ जो हिंसा हुई थी, उसमें एक मामला अडानी से महंगी बिजली खरीद का एग्रीमेंट भी था. क्योंकि भारत सरकार की कंपनियों से बिजली खरीद की कीमत 55.5 टका है, नेपाल से बिजली खरीद की कीमत 8 टका प्रति यूनिट, लेकिन अडानी के प्लांट की बिजली बंग्लादेश 14 टका प्रति यूनिट की दर से खरीद रहा है. लोगों में इस बात का गुस्सा था.

 

शेख हसीना के बाद जो नई सरकार आयी, उसने अडानी के साथ हुए एग्रीमेंट की समीक्षा करने की बात कही. जिसके तुरंत बाद भारत सरकार ने एक आदेश जारी कर दिया. जिसके मुताबिक अडानी पावर प्लांट की बिजली भारत में भी बेची या खरीदी जा सकती है.

 

खैर, बात वर्तमान की है. बंग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी है. इस वजह से देश में गुस्सा है. लिहाजा शाहरूख खान की टीम ने जब आईपीएल के लिए बंग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा, तो बवाल मच गया. लेकिन इसी दौरान दूसरी घटना हुई. बंग्लादेश के प्रधानमंत्री रही बेगम खालिदा जिया की मौत मंगलवार को हो गई. उनके अंतिम संस्कार में भारत सरकार की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. इस पर तो कोई बवाल नहीं मचा.

 

रही बात शाहरूख खान और केकेआर की, तो सवाल तो बीसीसीआई से होनी चाहिए? आखिर बीसीसीआई ने बंग्लादेश के क्रिकेटर को नीलामी में शामिल होने ही क्यों दिया. मुस्तफिजुर रहमान की बोली क्यों लगवायी गयी? इसे लेकर कोई सवाल नहीं उठेंगे, क्योंकि बीसीसीआई के कर्ताधर्ता हैं जय शाह. जय शाह गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र हैं. इसलिए गुस्सा उतरेगा शाहरुख खान पर.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp