Search

कांड्रा में अमलगम स्टील के जीएम ने दिया इस्तीफा, विस्थापित समिति ने प्रबंधन से जताया विरोध

अमलगम स्टील में घमासान, एचआर ने दिया इस्तीफा कंपनी विस्थापित समिति आई विरोध में, विस्तारीकरण में काला बादल छाया kandra : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा स्थित अमलगम स्टील पावर लिमिटेड कांड्रा विस्तारीकरण योजना पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. बीते दिनों कंपनी मानव संसाधन एवं कार्मिक (एचआर) विभाग के महाप्रबंधक अमित रंजन सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया. इससे पूरे प्लांट के साथ विस्थापित समितियों में खलबली मच गई है. लगातार कंपनी के भीतर आपसी खींचतान को लेकर घमासान जारी था. बीते दिनों कंपनी द्वारा पालूबेडा स्थित प्रदूषण एवं विस्तारीकरण को लेकर जनसुनवाई में कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारियों में अपस में टकराव हुआ था. बलि का बकरा मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक अमित रंजन सिन्हा को बनना पड़ा. कंपनी ने अपना तर्क देते हुए कहा कि अपने निजी कारणों से अमित रंजन सिन्हा ने इस्तीफा दिया है. कामगारों ने बताया कि अमित रंजन सिन्हा द्वारा कंपनी हित में कार्य किया जा रहा था. इन बातों को लेकर कंपनी के आला अधिकारी नाराज थे. आनन-फानन में अमित रंजन सिन्हा से इस्तीफा दिलाया गया. इसको लेकर विस्थापित समिति और कामगारों में आक्रोश है. विस्थापित समिति द्वारा शुक्रवार की शाम अति आवश्यक बैठक बुलाई गई. इसमें कंपनी द्वारा अमित रंजन का इस्तीफा लेने का विरोध किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
विस्थापित समिति पदाधिकारी द्वारा सभी पहलुओं से कंपनी मैनेजमेंट को अवगत कराने के लिए समय लिया है. सुधीर चंद्र महतो ने बताया कि कंपनी द्वारा कहीं न कहीं अपनी गलतियों पर पर्दा डालने का काम किया गया है. जल्द ही कंपनी के मालिक से वार्ता कर सभी पहलुओं पर निष्पक्ष रुप से वार्ता की जाएगी. अन्यथा जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इस बैठक में मनोज महतो, विनय महतो, रामाकांत महतो, केशव चंद्र महतो, विजय महतो और अन्य कमेटी के सदस्य और कामगारों ने फैसला लिया कि सभी बिंदुओं पर कंपनी गंभीरता से विचार करे. अन्यथा विस्तारीकरण योजना में स्थानीय एवं समिति का किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिलेगा. इसके पूर्व कंपनी के मानव संसाधन एवं कार्मिक के पदाधिकारी रहे संजय श्रीवास्तव का इसी तरह इस्तीफा लिया गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp