Search

पूर्व मध्य रेल के जीएम ने छठ पर रेलवे की तैयारियों का लिया जायजा

धनबाद : छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल (हाजीपुर ) के जीएम अनुपम शर्मा ने 7 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रेलवे की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों समेत दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, धनबाद, सोनपुर और समस्तीपुर मंडल के डीआरएम मौजूद थे. सभी अधिकारियों के साथ जीएम ने तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. जीएम ने छठ के दौरान ट्रेनों व स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधा, सुरक्षा, स्पेशल ट्रेनों के परिचालन तथा इससे जुड़े अन्य तैयारियों की गहन पड़ताल की. छठ के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने ट्रेनों व स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश अधिकारियों को दिए.

यात्रियों की अतिरिक्त संख्या के प्रबंधन के निर्देश

जीएम ने जीआरपी और आरपीएफ के बीच समन्वय स्थापित कर यात्रियों की अतिरिक्त संख्या के प्रबंधन के भी निर्देश दिए. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन और स्काउट्स गाइड की भी मदद लेने की हिदायत दी. उन्होंने यात्रियों की सहायता के लिए टीटीई और आरपीएफ की तैनाती के साथ-साथ अधिक भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर अधिकारियों की तैनाती के भी निर्देश दिए. जीएम ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ जवानों की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार न हों. यह भी पढ़ें : चिरकुंडा">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181979&action=edit">चिरकुंडा

नगर परिषद उपाध्यक्ष ने किया गेहूं और नारियल का वितरण 
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp