पब्लिक इश्यू के जरिये 3600 करोड़ जुटायेगी कंपनी
GoAir पब्लिक इश्यू के जरिये प्राइमरी मार्केट से 3600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. आईपीओ से पहले एयरलाइंस कंपनी नियोजन के आधार पर 1500 करोड़ भी जुटायेगी. जून में SEBI ने शेयरों की बिक्री के लिए Go First के ड्राफ्ट पेपर पर रोक लगा दी थी. इसे भी पढ़े : हल्की">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-slight-increase-sensex-18-points-strong-nifty-close-to-17-thousand/">हल्कीतेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 18 अंक मजबूत, निफ्टी 17 हजार के करीब
मई में GoAir">https://www.goair.in/">GoAir
का नाम बदलकर हुआ Go First
बता दें कि आईपीओ के लिए एयरलाइंस कंपनी ने मई में ही सेबी के पास डॉक्यूमेंट जमा किये थे. उसी समय GoAir">https://www.goair.in/">GoAirने अपने Brand Name को बदलकर Go First किया था. मालूम हो कि पिछले 15 साल से GoAir कंपनी Wadia समूह द्वारा चलाया जा रहा है. बता दें कि GoAir">https://www.goair.in/">GoAir
में वाडिया ग्रुप की हिस्सेदारी 73.33 फीसदी है. बाकी 26.67 हिस्सेदारी में बेमैनको इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और अन्य कंपनियां शामिल है. इसे भी पढ़े :जैकलीन">https://lagatar.in/ed-questioned-jacqueline-fernandez-for-5-hours-know-what-is-the-matter/">जैकलीन
फर्नांडिस से ईडी ने 5 घंटे तक की पूछताछ, जानें क्या है मामला
कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होगा जुटाया गया फंड
कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इसके अलावा IPO की रकम का इस्तेमाल ईंधन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के बकाये का भुगतान करने के लिए भी किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, आईपीओ से जुटायी गयी राशि का 2015.81 करोड़ का उपयोग कर्ज भुगतान में होगा. साथ ही 279.26 करोड़ का इस्तेमाल लेटर ऑफ क्रेडिट के रिप्लेसमेंट के लिए होगा. इसके अलावा 254.93 करोड़ को आईओसी के बकाये राशि का भुगतान करने के लिए किया जायेगा. इसे भी पढ़े :बिग">https://lagatar.in/nia-sharma-will-be-a-wild-card-entry-in-bigg-boss-ott-remains-in-the-headlines-for-the-controversy/">बिगबॉस ओटीटी में निया शर्मा की होगी Wild Card Entry , कंट्रोवर्सी को लेकर रहती है सुर्खियों पर [wpse_comments_template]
Leave a Comment